Home उत्तराखंड प्राचार्य की अध्यक्षता में आंतरिक संचालन समितियों के संयोजक की बैठक सम्पन्न

प्राचार्य की अध्यक्षता में आंतरिक संचालन समितियों के संयोजक की बैठक सम्पन्न

153
0

देहरादून। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर की विभिन्न आंतरिक संचालन समितियों के संयोजकों, सदस्यों की प्राचार्य की अध्यक्षता में छात्र संघ पदाधिकारी के साथ बैठक संपन्न हुई।

बैठक में महाविद्यालय के मुख्य शास्ता डॉ राजपाल सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को गणवेश में महाविद्यालय आने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही समय सारणी के अनुसार सभी छात्रों को अपनी कक्षाओं में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। छात्र संघ प्रभारी डॉ नताशा ने छात्र-छात्राओं को प्रवेश के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ के संबंध में भी विस्तार से समझाया।

डॉ नताशा ने छात्र-छात्राओं को कहा यदि उनकी कोई समस्या है तो वह मेरे नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके संबंध में उन्होंने शिकायत दर्ज करने के लिए ई मेल आईडी को भी छात्राओं से साझा किया। बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य ने समिति के सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं के सम्मुख शिकायत पेटी खोली, जिसमें एक गुमनाम शिकायत पाई गई। शिकायत का निवारण मौके पर प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं की उपस्थिति में कर दिया गया।

बैठक में प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को निरंतर कक्षा में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 75ः उपस्थिति अनिवार्य है। इस अवसर पर डॉ विजय भट्ट, डॉ सोनी तिलारा, छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन नेगी, प्रिया धामंदा, रोहित भंडारी, अमन सजवान, विशाल कुमार, आर्यन आदि उपस्थित रहे। इस बात की जानकारी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी है।

Previous articleबिजिलेंस की जांच में पीसीएस अधिकारी निधि यादव को मिली क्लीन चिट
Next articleहिमवंत कवि चन्द्रकुंर बर्थवाल की जन्मशती पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here