Home उत्तराखंड सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

110
0

सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
नरेंद्रनगर। भाषण एवं रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।

बताते चलें कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर स्टाफ क्लब राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ सपना कश्यप के स्थानांतरण के फलस्वरूप विदाई -सम्मान समारोह एवं मनोविज्ञान विभाग में नवागंतुक डॉ रंजीता जौहरी का स्वागत किया गया। कॉलेज प्राचार्य एवं स्टाफ क्लब सदस्यों द्वारा डॉ कश्यप को विदाई सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि समन्वय और टीमवर्क से कार्य करने पर शिक्षक अपनी मेधा को मेधा पुंज बना सकते हैं जिससे बौद्धिक और सामाजिक क्षेत्रों में हम अपनी तथा संस्थान की बेहतर छवि का निर्माण कर लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।

स्थानांतरित प्राध्यापिका डॉ सपना कश्यप ने अपने संबोधन में महाविद्यालय में अपने कार्यकाल को उपलब्धियों का काल बताया। उन्होंने सभी कालेजकार्मिकों के सहभागी बनकर कार्य करने के लिए आभार प्रकट किया‌। विदित हो कि डॉ कश्यप के आइक्यूएसी संयोजक रहते हुए महाविद्यालय ने नेट में बी प्लस ग्रेड प्राप्त किया है।
समारोह में विचार रखते हुए डॉ उमेश चंद्र मैठाणी ने एन्दृक ज्ञान के विकास पर महत्व दिया। डॉ संजय मेहर ने राधाकृष्णनंद के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बंगाली कविता को गायिकी एवं नृत्य के साथ प्रस्तुत किया।

डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने मानवीय जीवन में आंतरिक रिक्तता को दूर करने के लिए उच्च शिक्षा से जुड़े देशभर के लगभग 16 लाख से अधिक प्राध्यापकों को कार्य करने का आवाह्न किया। डॉ विजय प्रकाश भट्ट ने शिक्षक दिवस को व्यापक स्तर पर मनाए जाने पर जोर दिया।
इससे पूर्व प्रधान सहायक सूरवीर दास,छात्रा नीलम ने भाषण,संजना और भावना ने युगल जौनसारी नृत्य एवं सुनीता ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। स्टाफ क्लब द्वारा इस अवसर पर मध्यान्ह के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।
समारोह में कॉलेज प्राध्यापकों, कर्मचारीयों ,छात्रों के अलावा अमर उजाला के राजीव एवं गंगा न्यूज़ एक्सप्रेस पोर्टल की खुशबू गौतम विशेष रूप से उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन डॉ राजपाल रावत एवं छायांकन विशाल त्यागी ने किया।

Previous articleउत्तरकाशीः उत्तराखण्ड मुक्त विवि अध्ययन केन्द्र में आयोजित की गई कार्यशाला
Next articleएचआईवी एड्स के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here