Home उत्तराखंड रेडक्रास सोसाइटी ने किया स्वच्छता एवं सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन

रेडक्रास सोसाइटी ने किया स्वच्छता एवं सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन

109
0

देहरादून। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी उत्तराखण्ड शाखा के तत्वावधान में आज देहरादून के गुनियाल गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में स्वच्छता एवं सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की उत्तराखंड शाखा द्वारा छात्र-छात्राओं को सुरक्षा एवं स्वच्छता की जानकारी देते हुए सुरक्षा हेतु 110 हाइजेनिक किटें एवं तिरपालों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभावक संघ के अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय रेडक्रास सोसाइटी उत्तराखंड शाखा के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री ने स्वच्छता एवं सुरक्षा पर छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहती है। रेडक्रॉस द्वारा दैवीय आपदा एवं कोरोना महामारी जैसी आपदा में पीडितों एवं जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की जाती रही है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का भी आह्रवान किया कि मानवता की सेवा में बढचढकर प्रतिभाग करना चाहिए।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालगांव के प्रधानाचार्य सुनील जोशी ने कहा कि भारतीय रेडक्रास सदैव मानव सेवा में तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि श्री मोहन सिंह खत्री जी समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका मे रहते हैं हमें इससे मानव सेवा की शिक्षा लेनी चाहिए। उन्होंने मोहन सिंह खत्री एवं भारतीय रेडक्रास सोसाइटी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मोहन सिंह खत्री ने प्रधानाचार्य श्री सुनील जोशी को भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की पुस्तक भेंट की।

कार्यक्रम में अभिभावक संघ के अध्यक्ष हुकम सिंह चौहान, श्रीमती रितु भारद्वाज, निर्मल रावत, साक्षी कुकरेती, रश्मि सुयाल, रमनीता सिंह, आर.एन. वर्मा, अनूप भंडारी, मनोरमा नौटियाल, सुरेश बोरा, प्रदीप सती, मोहन सिंह बिष्ट, सुनील कुमार सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।

Previous articleजूमर्सऔर जनरेशन अल्फा के लिए मीडिया क्षेत्र में अपार संभावनाएं : डॉ विक्रम बर्त्वाल 
Next articleविद्युत संविदा एकता मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने रविन्द्र जुगरान से की मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here