Home उत्तराखंड स्व० मुलायम राणा की जयंती पर आर्यन ने जरूरतमदों को बांटे कम्बल

स्व० मुलायम राणा की जयंती पर आर्यन ने जरूरतमदों को बांटे कम्बल

466
0

उत्तरकाशी। शनिवार को आर्यन छात्र संगठन उत्तरकाशी के तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ये समारोह पूर्व जिलाध्यक्ष स्व० मुलायम राणा की स्मृति में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह आर्यन छात्र संगठन ने ग्राम सभा पंजियाला मे 50 अत्यंत निर्धन परिवारों को कम्बल वितरित किए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्य छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल डबराल ने आर्यन सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रदेशभर में आयोजित करने व परीक्षा में विजयी होने वाले प्रतिभागियों को स्व. मुलायम राणा स्मृति सम्मान समारोह से सम्मानित किये जाने की घोषणा की। विशिष्ट अथिति आर्यन छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश संयोजक अनिल सिंह तोमर, पूर्व महासचिव डीएवी पीजी कॉलेज सुशील नोडियाल, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला पंचायत सदस्य बरसाली मनीष राणा, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा, अंकित रावत, आशुतोष भट्ट उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि आर्यन संगठन हर साल पूर्व जिला अध्यक्ष स्व०मुलायम राणा के जन्मदिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम करता आ रहा है। इससे पूर्व स्व० मुलायम की जयन्ती पर बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वालो छात्र-छात्राओं को, जिले में उत्कृ ष्ट कार्य करने वाले युवाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वालो छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जा रहा है।

मुलायम राणा एक नाम नहीं एक विचार धारा है जो जनपद में आर्यन छात्र संगठन के रूप में युवाओ को नाम और पहचान देने में कामयाब हुआ है। आज संगठन के तमाम सदस्य राजनीतिक क्षेत्र से लेकर शिक्षा के क्षेत्रों में उच्च पदों पर देश और प्रदेश को सेवायें दे रहे हैं।
इस बार संगठन नयी सोच के साथ सामाजिक कार्यो की महत्व देखते हुए स्व० मुलायम राणा जी के पैतृक गांव में जरूरतमंद परिवारों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम रखा। इसके साथ ही इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट सामाजिक और शैक्षिक कार्य करने के लिए कर्तव्य फाउंडेशन के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष दीपेंद्र कोहली, मुकेश रावत, सूरज रावत, अंकित बर्तवाल, कैलाश पडियार, धनराज महंत, जयदीप पंवार, कार्यक्रम संयोजक दीपक भट्ट, सहसंयोजक सचिन कठैत, सुरेश राणा, मंच संचालक जगदीप कैंतुरा, प्रवेश राणा, आशीष राणा, संदीप चैहान, कर्मजीत बौद्ध, मनजीत नेगी, केशव जोशी, अमित महर, अजय कुमार, योगेश नौटियाल, विजय पंवार, यशवर्धन कोहली, आशीष भंडारी, केशव भट्ट, दीपक नौटियाल, राजेश आर्यन उपस्थित रहे।

Previous articleत्रिवेन्द्र सरकार में उत्तराखण्ड को मिली राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
Next articleटिहरी में टीकाकरण का शुभारम्भ, डा० गुसाई को लगा जिले में पहला कोरोना वैक्सीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here