Home उत्तराखंड पौड़ीः हंटर हाउस में मिलेगी तेंदुए के व्यवहार की जानकारी

पौड़ीः हंटर हाउस में मिलेगी तेंदुए के व्यवहार की जानकारी

28
0

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी जॉय ह्यूकिल को शामिल करते हुए एक विशेष समिति का गठन किया है। यह समिति हंटर हाउस को एक माह के भीतर आम जनता के लिए खोलने की दिशा में कार्य करेगी।

हंटर हाउस का मुख्य उद्देश्य लोगों में तेंदुए/ गुलदार के व्यवहार के प्रति जागरूकता करना और मानव-तेंदुआ संघर्ष को कम करना है। इस केंद्र में तेंदुए के बारे में विस्तृत जानकारी, उनके रहन-सहन और उनके संरक्षण के उपायों के बारे में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को तेंदुओं/ गुलदारों के साथ सुरक्षित रहने के तरीके भी सिखाए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। यह केंद्र लोगों को तेंदुओं के प्रति संवेदनशील बनाएगा और उनके संरक्षण में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि हंटर हाउस के माध्यम से लोगों को तेंदुओं के बारे में सही जानकारी देने के साथ ही उनके प्रति डर को कम करेंगे। यह केंद्र मानव-तेंदुआ संघर्ष को कम करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Previous articleनरेंद्र नगर महाविद्यालय के हिंदी तथा इतिहास विभाग की छात्र परिषद का गठन
Next articleसीएम धामी ने बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here