पौड़ी। पाबौ ब्लाक के तहत आदर्श ग्राम कुल्याणी में कृषि विभाग की ओर से रविवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। आत्मा योजना के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस नुक्कड़ नाटक के जरिये ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को एकीकृत कृषि की जानकारी भी दी गई। नुक्कड़ नाटक में कोरोना महामारी को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।