Home उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर यूकेडी ने की बैठक, जीत की रणनीति पर...

निकाय चुनाव को लेकर यूकेडी ने की बैठक, जीत की रणनीति पर की चर्चा

907
0

देहरादून। शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण के बैठक की। बैठक में पार्टी के मेयर प्रत्याशी सहित सभी प्रत्याशी उपस्थित रहेे।

बैठक में महानगर देहरादून के सभी 100 वार्डाे को 10 भागो में बांट कर 10 टीमें बनाई गई जिसमे सभी केंद्रीय पदाधिकारी, पूर्व सैनिक, महिला प्रकोष्ठ और महानगर के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर भारी संख्या में पूर्व सैनिकों ने उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशियों को विजय बनाने का संकल्प लिया।

उत्तराखंड क्रांति दल पूरे दमखम के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी। संगठन के केंद्रीय महामंत्री से.नि. कर्नल सुनील कोटनाला कहा ने कहा कि यूकेडी का राज्य आंदोलन के दौरान शीर्ष पर नेत्तृत्व रहा। कई शहादत देने के बाद हमें राज्य की प्राप्ति हुई है। केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा यूकेडी स्थानीय मुद्दों को लेकर स्थानीय चुनाव लड़ेगी हमें जनता पर पूरा भरोसा है, यूकेडी निकाय चुनाव मैं जीत हासिल करेगी।

बैठक में मेयर पद हेतु कैप्टन वीरेंद्र सिंह बिष्ट, पार्षद पद हेतु, ऊषा देवी, मुकेश बंगवाल,पारस राही, यतेंद्र खंतवाल, वरुण शर्मा, रफीक मोहम्मद, सुरेश कुमार,नीमा देवी, मोनिका, निश्चित मनराल, राजकुमार पाल, अनिल कुमार निकाय चुनाव प्रभारी बृजमोहन सजवान,महिपाल सिंह पुंडीर और दल के सभी वरिष्ठ,सदस्य कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Previous articleरायपुर क्षेत्र में नियम विरूद्ध संचालित गैस गोदाम सील
Next articleसीएम धामी ने किया ने वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी विकास मेले का शुभारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here