नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर मॉडल कॉलेज के विकास सूचकांक में तीसरे चरण की विकास परियोजनाओं के लिए एडीबी एवं बीसीजी टीम ने दो दिवसीय निरीक्षण एवं मूल्यांकन का कार्य आज शनिवार को संपन्न कर दिया।
बताते चलें कि 10 एवं 11 जनवरी को एशियन डेवलपमेंट बैंक एवं बी सी जी टीम ने महाविद्यालय के भ्रमण के दौरान टीम लीडर ध्रुव गुप्ता के नेतृत्व में कॉलेज के विभिन्न स्टेक- होल्डर से समूह में चर्चा की ।चर्चा के दौरान टीम में विशेषज्ञ अभिजीत नारायण एवं नव्या जैन प्रमुख तौर पर शामिल रहे। टीम द्वारा मूल्यांकन रिपोर्ट को शीघ्र ही उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रस्तुत किया जाएगा।
प्रथम दिवसीय कार्यक्रम में टीम ने पृथक पृथक रूप से पांच समूह से अकादमी एवं रोजगार की संभावनाओं तथा भविष्य की योजनाओं पर छात्रों के विचार जाने।
अंतरक्रिया समूह में स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विभिन्न संकायों के आठ छात्र-छात्राओं के समूह से बंद कमरे में टीम ने डेढ़ घंटे तक क्लास रूम पढ़ाई, कक्षाओं में उपस्थिति, रोजगार, ऑनलाइन क्लासेस पर सवाल जवाब कर वस्तु स्थिति को जाना। यही क्रम स्नातक तृतीय वर्ष के लगभग 10 छात्र-छात्राओं के समूह के साथ भी जारी रहा।
टीम ने स्नातकोत्तर छात्रों तथा भूतपूर्व छात्रों (एल्मिनी) के समूह से भी पृथक- पृथक बातचीत कर महाविद्यालय तथा उनकी निजी चुनौतियों को जाना।
प्रथम दिवसीय मूल्यांकन में टीम ने अंतिम समूह वार्ता विभिन्न विषयों के विभाग प्रभारी से शिक्षा के संवर्धन, स्थानीय स्तर पर रोजगार के भविष्य के साथ ही फैकल्टी की निजी स्तर पर चुनौतियां विषय को केंद्र में रखकर स्थानीय वस्तु स्थिति को जाना।
द्वितीय दिवसीय मूल्यांकन एवं भ्रमण के दौरान टीम ने कॉलेज की प्रयोगशालाओं तथा अवस्थापना सुविधाओं का जायजा लिया।इसके साथ ही कॉलेज प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों से सामूहिक भेंट के बाद टीम का मूल्यांकन एवं भ्रमण कार्यक्रम समाप्त हो गया।
इससे पूर्व प्रथम दिवस पर टीम के पहुंचते ही कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ यू सी मैठाणी की अगुवाई में टीम को पुष्प गुच्छ देखकर स्वागत किया गया। डॉ संजय मेहर, नोडल ऑफिसर मॉडल कॉलेज ने टीम का कॉलेज पहुंचने के लिए आभार प्रकट किया एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर कॉलेज स्वागत समिति की सदस्य सुधारानी, देवेंद्र कुमार, डॉ सोनी तिलारा , डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ,गणेश चंद्र पांडे, विशाल त्यागी,रमा बिष्ट,डॉ जितेंद्र नौटियाल प्रबंध समिति, जलपान समिति के सदस्यों के साथ ही कॉलेज स्टाफ विशेष तौर पर मौजूद रहे। अब सभी की नजरें एक बार फिर कालेज के लिए तृतीय चरण की विकास परियोजनाओं की स्वीकृति पर टिकी है।