Home उत्तराखंड समापन समारोह: नेशनल गेम्स के अब तक के सफर की दिखेगी झलक

समापन समारोह: नेशनल गेम्स के अब तक के सफर की दिखेगी झलक

28
0

देहरादून। खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई। बुधवार को काठगोदाम में उन्होंने समापन समारोह की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की टीम का पदक तालिका में सातवें स्थान पर रहना प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है।

खेल मंत्री ने समापन समारोह को भव्य बनाने के निर्देश दिए और अधिकारियों से किसी भी कमी को तुरंत दूर करने को कहा। इस अवसर पर कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक योगेंद्र सिंह, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, जिलाधिकारी नैनीताल वंदना चौहान, एसएसपी नैनीताल पीएस मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नेशनल गेम्स के अब तक के सफर की दिखेगी झलक

समापन समारोह में एक विशेष प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें खेल शुरू होने से लेकर अब तक की पूरी झलक दिखेगी। इसमें प्रदेश के खिलाड़ियों की उपलब्धियां भी शामिल की जाएगी। इसके अलावा इन राष्ट्रीय खेलों में जिन खिलाड़ियों ने अपने इवेंट्स में नेशनल रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं, उन सभी को सम्मानित किया जाएगा।

सटीक टाइमिंग के साथ होगा फुल ड्रेस रिहर्सल

समापन समारोह जिस समय शुरू होगा, उससे एक दिन पहले ठीक उसी समय से प्रोग्राम का फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा। बैठक में अधिकारियों ने खेल मंत्री को बताया कि अगर फुल ड्रेस रिहर्सल में कोई छोटी-मोटी कमी सामने आती है तो उसे तुरंत सुधार लिया जाएगा।

योगासन के एशियन गेम्स में शामिल होने का जश्न

खेल मंत्री रेखा आर्या ने समापन समारोह के दौरान कुछ मिनट के लिए योगासन के प्रदर्शन को भी शामिल करने के निर्देश दिए। खेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का परंपरागत खेल योगासन अब एशियन गेम्स में भी एक इवेंट के तौर पर शामिल होने जा रहा है। यह न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव की बात है।

Previous articleदेहरादूनः अब एक क्लिक पर जमा कर सकेंगे हाउसटैक्स
Next articleविधायक कण्डारी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकात, क्षेत्र के विकास को रखे ये प्रस्ताव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here