नई दिल्ली। देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी ने गुरूवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके सरकारी आवास में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के सामने क्षेत्रीय महिलाओं और युवाओं के लिए बद्रीनाथ राजमार्ग पर रोजगार दिए जाने हेतु प्रस्ताव रखा। अपने इस प्रस्ताव में विनोद कण्डारी ने बताया कि देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण /चौड़ीकरण हेतु डंपिंग जोन बनाएं गए हैं, उन्होंने कहा कि ये डंपिंग जोन जिस गांव के समीप आते हैं उसे गांव के ग्रामीण स्वयं सहायता समूह एवं बेरोजगारों युवाओं को आवंटित किये जाय ताकि स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के साथ स्थानीय उत्पादकों को पहचान मिल सके।
इसके अलावा विधायक कण्डारी ने कीर्तिनगर पुल से चौरास पुल तक एलिवेटेड सड़क निर्माण करने, विकास खंड हिंडोलखाल के मां चंद्रबदनी मंदिर में पर्वतमाला योजना के अंतर्गत रोपवे लगवाने की मांग की है।
इस दौरान विधायक कण्डारी ने त्यूणी-चकराता से मलेथा (राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए) सड़क का चौड़ीकरण ऑलवेदर रोड की तर्ज पर बनाने हेतु मांग भी की है।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक कण्डारी के इन प्रस्तावों पर जल्द ही इस दिशा में कार्य करने का आश्वासन दिया है।
![](https://www.republicsandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-26-at-8.20.25-AM.jpeg)