Home उत्तराखंड महापौर सौरभ थपलियाल ने इलेक्ट्रिक कूड़ा वाहनों को दिखाई हरी झंडी

महापौर सौरभ थपलियाल ने इलेक्ट्रिक कूड़ा वाहनों को दिखाई हरी झंडी

71
0

देहरादून। महापौर श्री सौरभ थपलियाल ने नगर निगम परिसर में 15 इलेक्ट्रिक कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई। नगर निगम देहरादून की ओर से संचालित यह वाहन रिस्पना नदी स्थित मलिन बस्तियों से कूड़ा उठान का कार्य करेंगे। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण की दिशा में निगम का यह महत्वपूर्ण कदम होगा।

नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कहा कि रिस्पना नदी क्षेत्र के आसपास आबादी क्षेत्र में सफाई जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। नगर निगम देहरादून, भविष्य में इन इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त, राजबीर सिंह चौहान, समस्त मुख्य सफाई निरीक्षक/सफाई निरीक्षक, आदि मौजूद रहे।

Previous articleमेडिकल कालेजों में भरी जायेंगी 439 फैकल्टी: डॉ धन सिंह रावत
Next articleगजब कारनामाः एमबीए प्रथम वर्ष में फेल छात्र को प्रदान कर दी डिग्री! इस विवि से जुड़ा है मामला, पढ़े ये रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here