Home उत्तराखंड नगर आयुक्त ने जागरूक नागरिकों को प्रदान किये स्वच्छता प्रहरी बैज

नगर आयुक्त ने जागरूक नागरिकों को प्रदान किये स्वच्छता प्रहरी बैज

48
0

देहरादून। नगर निगम देहरादून एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था के संयुक्त प्रयास से शहर में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष पहल की गई है। नगर निगम देहरादून द्वारा डोर टू डोर सोर्स सेग्रीगेशन करने वाले व्यक्ति एवं घरों को “स्वच्छता पहरी“ बैज प्रदान किये गए इसके तहत उन जागरूक नागरिकों को स्वच्छता चिन्ह प्रदान किया, जो अपने घरों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कर कचरा प्रबंधन में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इस पहल के तहत नगर आयुक्त ने केवल विहार एवं सीक्यूएआई क्षेत्र में जाकर जागरूक नागरिकों को यह स्वच्छता पहरी बैज प्रदान किया। यह बैज केवल उनकी जागरूकता का प्रमाण बल्कि अन्य नागरिकों को भी प्रेरित करेगा कि वे कचरा पृथक्करण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इस अभियान में सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान, मनीष दरियाल भूपेन्द्र पंवार मुख्य सफाई निरीक्षक एव वेस्ट वॉरियस से नवीन सदाना उपस्थित थे।

Previous articleधामी सरकार ने 1,01,175.33 करोड़ का बजट किया पेश, जानिए किन क्षेत्रों में हुआ कितना आवंटन
Next articleविद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की ओर से दून विवि में आयोजित होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here