देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर के सैन्य विज्ञान एवं मानव विज्ञान के संयुक्त तत्वाधान में विभागीय परिषद के कार्यक्रमों का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के संचालन करते हुए मानव विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉक्टर सुमन सिंह गुसाई द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से अवगत कराई जिसमें भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य रूप से था।
मानवविज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता में हिमालय सांस्कृतिक विरासत से संबंधित भौतिक संस्कृति, भाषण प्रतियोगिता में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की प्रासंगिकता तथा निबंध प्रतियोगिता में नई शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान परंपरा का महत्व पर आधारित था। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूर्व नेगी द्वितीय स्थान अजीत एवं तृतीय स्थान अनीशा ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सलोनी राणा द्वितीय अजीत, दिव्यांशी पुंडीर तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरुषि नरवाल एवं द्वितीय स्थान सलोनी राणा ने प्राप्त किया।
दूसरी ओर सैन्य विज्ञान द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में एक देश एक चुनाव, निबंध निबंध प्रतियोगिता में समान नागरिक संहिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में रक्षा स्ट्रैटेजिक संबंधी युद्धपोत एवं सामग्रियों पर आधारित था जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शीतल नौटियाल द्वितीय स्थान शगुन एवं तृतीय सविता भाषण प्रतियोगिता में तनीषा गुसाई प्रथम स्थान अंजलि द्वितीय स्थान एवं शीतल नौटियाल ने तृतीय स्थान तथा पोस्टर प्रतियोगिता में सविता प्रथम शीतल तृतीय एवं तनीषा गुसाई तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। आज सैन्य विज्ञान एवं मानव विज्ञान के संयुक्त तत्वाधान में जिस प्रकार के विषयों को छात्र-छात्राओं के सम्मुख रखा गया वह आज के परिपेक्षय में महत्वपूर्ण है जिसमें समान नागरिक संहिता एवं एक देश एक चुनाव की विशेष आवश्यकता है जिसे उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू कर दिया गया है और आने वाले दिनों में एक देश एक चुनाव पर भी चर्चा की जा रही है।
कार्यक्रम के अंत में सैन्य विज्ञान के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर यतीश वशिष्ठ द्वारा छात्र-छात्राओं को एक देश एक चुनाव क्यों जरूरी है क्योंकि स्वस्थ एवं निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की आधारशिला है भारत जैसे विशाल देश में निर्वात रूप से चुनाव करना हमेशा से एक चुनौती पूर्ण रहा है। देश में हर वर्ष किसी ने किसी प्रदेश में चुनाव होते हैं जिससे देश को आर्थिक नुकसान से जूझना पड़ता है इसलिए एक देश एक चुनाव की जरूरत महसूस हो रही है से अवगत कराया साथ ही साथ प्रतियोगिताओं के लिए उपस्थित निर्णायक मंडल मे प्रोफेसर एमएस पँवार, प्रोफेसर पूजा कुकरेती, डॉ अनीता चौहान, डॉ डिंपल भट्ट, डॉ योगेश नैनवाल, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ रीना डॉ श्रुति चौंक्याल, डॉक्टर लीना रावत, डॉ रामचंद्र नेगी, डॉक्टर आशुतोष मिश्रा एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक कर्मचारी वर्ग एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद अदा किया।
