Home उत्तराखंड फैसलाः पूर्व सैनिकों को उच्च पदों में भर्ती के लिए आयु सीमा...

फैसलाः पूर्व सैनिकों को उच्च पदों में भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट

507
0

देहरादून। प्रदेश के पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार में सेवाएं दे रहे है पूर्व सैनिकों को सीएम रावत ने समूह ग के उच्च पदों पर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा में छूट देने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर शासन ने प्रदेश के विभिन्न विभागो ंमें सेवाएं दे रहे पूर्व सैनिकों को समूह ग के उच्च पदों पर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा में छूट दिए जाने के आदेश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने सभी विभागध्यक्षों, जिलाधिकारियों और शासन के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जो एक्स सर्विसमैन पहले से ही राज्य सरकार के सी और डी श्रेणी के पदों में कार्यरत है, उनको उससे उच्च ग्रेड के पदों में आवेदन के लिए आयु सीमा में छूट दे दी जाए।

सीएम त्रिवेन्द्र रावत के इस फैसले से उन पूर्व सैनिकों को लाभ होगा जो आयु सीमा पार करने के चलते उच्च पदों पर आवेदन से वंचित रह जाते थे।। मुख्यमंत्री के इस फैसले विभिन्न पूर्व सैनिकों संगठनों ने स्वागत किया और खुशी जाहिर की है।

Previous articleकुम्भ मेले के लिए मोबाईल एटीएम की सुविधा शुरू
Next articleअमर शहीदों की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का 31 जनवरी से आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here