Home उत्तराखंड भाजपा जल्द करेगी नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा

भाजपा जल्द करेगी नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा

114
0
देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा को मार्च के पहले सप्ताह में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है. निकाय चुनावों के कारण स्थगित हुई सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को एक बार फिर गति मिल गई है. पार्टी ने मंडल और जिला स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू कर दी है। इसके बाद एक हफ्ते के भीतर पार्टी नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय कर सकती है. भाजपा के भीतर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि महेंद्र भट्ट दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं या फिर किसी नए चेहरे को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. पार्टी नेतृत्व जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर फैसला ले सकता है.
संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि‌ हमारा बूथ कमेटी अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन होने के बाद वर्तमान समय में जिला अध्यक्षों के चुनाव के प्रक्रिया चल रही है इसके लिए अपने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सभी जिलों के लिए पर्यवेक्षकों की टीम नियुक की है। सभी पर्यर्वेक्षक जिलों में जाकर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से परामर्श करने के बाद कल 2 तारीख को प्रदेश नेतृत्व के समक्ष अपने-अपने जिलों का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे और एक हफ्ते के भीतर जिलाध्यक्षों को लेकर संगठन निर्णय ले लेगा। जानकारी देते हुए आदित्य कोठारी ने बताया कि जिला अध्यक्षों को निर्वाचन के बाद प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Previous articleमहाराज ने किया उत्तरैंणी-मकरैंणी कौथिग महोत्सव-2025 का शुभारंभ
Next articleबंसल क्लासेस ने देहरादून में शुरू किए तीन अत्याधुनिक कोचिंग सेंटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here