Home उत्तराखंड  देहरादून: सी0एम0ओ0 ने किया ऋषिकेश एवं डोईवाला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

 देहरादून: सी0एम0ओ0 ने किया ऋषिकेश एवं डोईवाला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

1088
0

गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में तैनात चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्टाफ मरीजों और तीमारदारों से सकारात्मक एवं सहयोगपूर्ण व्यवहार करें तथा उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा का भाव अनुभव कराएं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी नियमित रूप एवं समयबद्धता से चिकित्सालय में उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग एवं धर्मनगरी का प्रमुख सरकारी चिकित्सालय होने के कारण देश विदेश के नागरिक चिकित्सालय में चिकित्सा सेवाओं हेतु आते हैं, ऐसे में चिकित्सालय में हर समय चिकित्सा सेवाओं, चिकित्सा उपकरणों, दवाओं एवं जांच सेवाओं की उपलब्धता होनी चाहिए। इसके उपरांत सीएमओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोईवाला का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय परिसर में आपात चिकित्सा सेवाओं, ओपीडी, दवा वितरण, वार्ड, स्टोर तथा पैथोलॉजी सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित स्टाफ से रिकॉर्ड एवं स्टॉक प्रबंधन से संबंधित अद्यतन जानकारी ली। चिकित्सालयों में स्टाफ की कमी के संबंध में उन्होंने निर्देश दिये कि स्टाफ की कमी के संबंध में रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने चिकित्सालय परिसर, कक्षों, वार्डों आदि में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश चौहान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पी के चंदोला, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 के0एस0 भण्डारी सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous articleउत्तराखंड में होगी देवभूमि उद्यमिता विकास संस्थान की स्थापना
Next articleगैरसैंण जनाक्रोश रैली में उमड़ी भीड, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग हुई तेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here