Home उत्तराखंड गढ़वाल कमिश्नर दफ्तर में सीएम का औचक निरीक्षण, सात कर्मचारी मिले नदारद

गढ़वाल कमिश्नर दफ्तर में सीएम का औचक निरीक्षण, सात कर्मचारी मिले नदारद

425
0

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने मंगलवार को सर्वे चैक स्थित गढ़वाल कमिश्नर कैंप कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में तैनात 11 कार्मिकों में से मौके पर केवल चार कार्मिक उपस्थित मिले। उन्होंने गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन को निर्देश दिए कि जिन कार्मिकों के उपस्थिति पंजीका में हस्ताक्षर नहीं है, उनका तत्काल वेतन रोका जाए।

मुख्यमंत्री ने करीब एक घंटे तक कमिश्नर कार्यालय की विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने इस बात पर नाराजगी जताई कि कई फाइलों को अग्रिम कार्यवाही के लिए देहरादून से पौड़ी भेजा जा रहा है। इस पर उन्होंने कमिश्नर को निर्देश दिए कि यह व्यवस्था लापरवाही की श्रेणी में आती है। तत्काल इसमें सुधार किया जाए।

Previous articleविधायक केदारनाथ ने की इण्टर कालेजों में प्रधानाचार्य नियुक्त करने की मांग
Next articleराजकीय इण्टर कालेज बुल्लावाला में मिड डे मील वितरण पर धांधली का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here