Home उत्तराखंड हादसाः लाखामण्डल रोड पर स्कार्पियो खाई में गिरी, दो लोग घायल

हादसाः लाखामण्डल रोड पर स्कार्पियो खाई में गिरी, दो लोग घायल

554
0

चकराता। लाखामण्डल रोड पर एक स्कार्पियों कार खाई में गिर जाने उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। ये हादसा सुबह 11 बजे चकराता लाखामण्डल से 20 किलोमीटर के फासले पर दावनाधार के पास हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक चकराता से 20 किलोमीटर दूर लाखामण्डल रोड पर स्कार्पियों कार यूपी-14-सीके-4502 बेकाबू होकर 120 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार मोहित पुत्र रोशनलाल निवासी बागपत, तथा विपिन पुत्र सतपाल निवासी इन्द्रपुरी, लोनी, गाजियाबाद गंभीर से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

Previous articleउच्च शिक्षा मंत्री ने निजी कालेजों की समस्याएं सुनी
Next articleकोराना योद्धा एएसपी राजीव मोहन को दी अंतिम विदाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here