Home उत्तराखंड प्रदेश भर में मनाया जायेगा प्रवेशोत्सव, शिक्षा मंत्री जीआईसी रानीपोखरी से करेंगे...

प्रदेश भर में मनाया जायेगा प्रवेशोत्सव, शिक्षा मंत्री जीआईसी रानीपोखरी से करेंगे प्रवेशोत्सव का शुभारम्भ

35
0

देहरादून। प्रदेश के 95 ब्लॉक के तकरीबन 16 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में सोमवार को प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत राजकीय इण्टर कालेज रानीपोखरी से प्रवेशोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। इस प्रवेशोत्सव का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई। सभी विभागीय अधिकारियों को स्कूलों में मौजूद रहने के निर्देश दिए गये हैं।

शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी 21 अप्रैल को प्रदेश के सभी 95 ब्लाकों में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। नव प्रवेशित बच्चों के साथ अभिभावकों का विद्यालय में स्वागत किया जाएगा। प्रत्येक राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अभिभावकों को विद्यालयों में शासकीय व सरकार द्वारा जी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी दी जायेगी।

विगत वर्षो में सवोत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों व एनसीसी, एनएसएस एवं कक्षा में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रवेशोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री भी वितरित की जायेगी। विकास खण्ड स्तर पर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त अध्यापकों को भी सम्मानित किया जाएगा। और उनके अनुभवों को भी साझा किया जाएगा।

प्रवेशोत्सव को सफल बनाने के लिए विभागीय स्तर पर व्यापक तैयारियों की गई हैं। विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी प्रवेशोत्सव में हिस्सा लेंगे।

Previous articleबड़ी खबरः नर्सिंग काउंसिल ने सुभारती के नर्सिंग कोर्स को मान्यता की सूची से हटाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here