पिथौरागढ़। थाना जाजरदेवल पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि पण्डा गांव में किराये में रहने वाला एक व्यक्ति अवैध शराब का कारोबार करता है। और उसके पास भारी मात्रा में अवैध शराब है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पण्डा निवासी बहादुर सिंह के मकान में चैकिंग की। चैकिग के दौरान पुलिस ने किराये में रहने वाले अभियुक्त अनिल सिंह पुत्र मोहन निवासी ग्राम पण्डा थाना जाजरदेवल के कब्जे से पुलिस भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त अनिल सिंह, पण्डा निवासी बहादुर सिंह के मकान में किराये पर रहता है। पुलिस ने अभियुक्त अनिल के कब्जे से 38 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और दो पेटी बीयर की बरामद की। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है और आबकारी अधिनियम मुकदमा दर्ज कर लिया है।