Home उत्तराखंड कुंभ को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियां आधी-अधूरी: आप

कुंभ को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियां आधी-अधूरी: आप

507
0

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस०एस० कलेर ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि हरिद्वार में होने वाले कुंभ को लेकर उत्तराखंड सरकार बिलकुल भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि, कुंभ शुरु होने में अब कम ही समय रह गया है, लेकिन अभी भी हरिद्वार में कई कार्य ऐसे हैं जो अधूरे पडे हैं। सडक, अस्पताल, पुल, पार्किंग, शौचालय समेत कई व्यवस्थाएं ऐसी हैं जिनके लिए सरकार जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रही है।

कुम्भ को लेकर सरकार की तैयारी नाकाफी

प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरु से ही कह रही है कि कुंभ को लेकर सरकार की तैयारी नाकाफी है। संत समाज भी लगातार कुंभ के कामों को लेकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। आप पार्टी ने संतों की नाराजगी का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाते हुए कहा था कि संत समाज सरकार से नाराज है। उस वक्त शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने मीडिया के माध्यम से सरकार का पक्ष रखते हुए कहा था कि संतों से विचार विमर्श हो गया है और उनकी नाराजगी समाप्त की जाएगी। लेकिन अभी भी संतों का कुंभ के अधूरे कामों को देखकर नाराजगी से ये स्पष्ट हो गया कि सरकार कुंभ कार्यों को लेकर गंभीर नहीं है।

आप अध्यक्ष ने कहा एक जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने भी कुंभ को अंतराष्टीय स्तर का करने को कहा है। जिसके बाद अब राज्य सरकार केंद्र के दिशा निर्देशों के इंतजार में इंतजार कर रहा है। आप अध्यक्ष ने कहा, मुख्यमंत्री को जनता को बताना चाहिए कि क्या हाईकोर्ट के निर्देशों का सरकार अनुपालन कर रही है या नहीं? क्या साधु संतो की नाराजगी को लेकर सरकार गंभीर है या नहीं ?

हरीश रावत पर निशाना साधा

उन्होंने पूर्व मुंख्यमंत्री हरीश रावत पर भी जमकर निशाना साधा। आप अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत ने जो पाप किया उसकी सजा उनको आज तक मिल रही है और आगे भी मिलती रहेगी। जिस गंगा को पूरा भारत मां का दर्जा देता है ,हरीश रावत जी ने सरकार में रहते हुए उस गंगा के अस्तित्व के साथ खिलवाड किया। गंगा के अस्तित्व के साथ खिलवाड करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। आज हरीश रावत जी साधुं संतों से मिलने जा रहे है।

हरीश रावत जी क्या बताने की कोशिश करना चाहते हैं कि, वो साधु संतों के सबसे बडे हितैषी हैं। आखिर क्यों उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए गंगा के अस्तित्व से खिलवाड किया। लेकिन हरीश रावत जी आप समझ लें ,कि कुछ लोगों को व्यवसायिक फायदा पहुंचाने के लिए आपने जो पाप किया उसकी सजा आपको हमेशा मिलेगी और जनता और मां गंगा आपको कभी माफ नहीं करेगी।

Previous articleअमेरिका में शैक्षिक प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे शिक्षक रमेश बडोनी, सीएम ने दी अनुमति
Next articleसीएम का सचिवालय में तैनात होमगार्डस को तोहफा, कई विकास कार्यो को धन मंजूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here