Home उत्तराखंड ‘हनुमान’ बन पहुंचा सीएम का हेलीकाॅप्टर, बचाई हादसे में घायलों की जान

‘हनुमान’ बन पहुंचा सीएम का हेलीकाॅप्टर, बचाई हादसे में घायलों की जान

360
0

देहरादून। शनिवार को देवाल ब्लाक में हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों के लिए सरकारी चाॅपर वरदान साबित हुुआ। सीएम त्रिवेन्द्र रावत की पहल पर सरकारी चाॅपर से उन्हें एअर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जिससे घायलों को समय पर इलाज मिल पाया। सीएम त्रिवेन्द्र रावत स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में हर मुमकिन कोशिश में जुटी है। खुद मुख्यमंत्री निजी तौर पर भी इसको लेकर काफी गंभीर है। उनकी गंभीरता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने में अधिकृत एविएशन कम्पनी जब भी असफलत रही तो उन्होंने राज्य का हेलीकाप्टर भेजकर अपनी जिम्मेदारी को निभाया। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ।

यह कोई पहला या दूसरा मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसी गंभीर मरीज को एयर लिफ्ट कराने के निर्देश दिए हों। राज्य में सत्तासीन होने के बाद से ही मुख्यमंत्री गंभीर रोगियों और दुर्घटना के घायलों को एयर लिफ्ट करवाकर उनके अमूल्य जीवन को बचाने की पूरी कोशिश करते नजर आए हैं। ठीक उस तरह जैसे किसी परिवार का मुखिया अपने परिजनों की फिक्र करता है।

उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में कई बार घायलों को उच्च चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाने में स्वाभाविक देरी हो जाती है। किसी भी सड़क हादसे, गंभीर रोग (हार्ट अटैक, गर्भावस्था आदि) में समय पर उपचार का बेहद अहम रोल होता है। ऐसे मौकों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दरियादिली देखने को मिलती है। पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाले हादसों और गंभीर रोगियों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने विगत वर्ष हेरीटेज एविएशन के साथ करार कर एयर एंबुलेंस की सेवा प्रारंभ की है जिसके लिए एम्स ऋषिकेश में हेलीपैड भी तैयार किया गया है। यह एयर एम्बुलेंस मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। किसी मौके पर निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं होने की दशा में मुख्यमंत्री अपना सरकारी हेलीकॉप्टर घायलों को एयर लिफ्ट कराने के लिए भेज रहे हैं।

वर्ष 2018 जुलाई माह में उत्तरकाशी में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिस पर 14 गंभीर घायलों को तत्काल हेली से हायर सेंटर पहुँचाया गया। इसी तरह मार्च 2019 में जब मुख्यमंत्री पौड़ी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि जीआईसी गोपेश्वर में तैनात एक शिक्षक का एक्सीडेंट हो गया है। फौरन सीएम ने अपना चॉपर भेजा और शिक्षक को एयर लिफ्ट करा उनकी जान बचाने में सहयोग किया। इसी तरह, मार्च 2020 में पौड़ी के कोट ब्लॉक में भालू के हमले में घायल दो महिलाओं को भी सरकारी चॉपर से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराकर उनकी जान बचाने का कार्य किया। वहीं, बीते वर्ष पहले पौड़ी के और फिर अप्रैल माह में गैरसैंण के वरिष्ठ पत्रकार को हृदयघात हो जाने पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अपना सरकारी हेलीकॉप्टर भेजकर उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थान एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया।

Previous articleघसियारी योजनाः सीएम त्रिवेन्द्र ने समझा ‘घसेरी’ और ‘पनेरी’ का दर्द
Next articleपहलः अब शिक्षण के साथ गांव की जिम्मेदारी भी लेंगे निजी विश्वविद्यालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here