Home उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सरकार की बड़ी उपलब्धि, भारत नेट 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी, अब...

त्रिवेन्द्र सरकार की बड़ी उपलब्धि, भारत नेट 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी, अब इंटरनेट से जुड़ेंगे 12 हजार गांव

459
0

देहरादून। उत्तराखण्ड के तकरीबन 12 हजार गांव इंटरनेट सुविधा से जुड़ेगे। मोदी सरकार ने उत्तराखण्ड में भारत नेट 2.0 प्रोजेक्ट को शुरू करने को अपनी मंजूरी दे दी है।

सोमवार को दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसको लेकर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने भारत सरकार की ओर से उत्तराखंड में भारत नेट 2.0 प्रोजेक्ट को शुरू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे अग प्रदेश के लगभग 12000 गांव इंटरनेट से जुड़ेंगे। उन्होंने चारधाम क्षेत्र की डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने पर भी सहमति जताई। इस दौरान पर संचार मंत्री ने बॉर्डर एरिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी के सुदृढ़ीकरण पर भी परियोजना शुरू करने की बात कही।

Previous article‘कवि’, ‘प्रेम’ के हाथ अब विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की कमान
Next articleग्रुटा की घुड़की पर सरकार सख्त, साफ कहा क्लास की रिपोर्ट दो और वेतन लो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here