Home उत्तराखंड शादी के आयोजनों को बनाएंगे नशामुक्त, एनएनएस चलाएगी मुहिम

शादी के आयोजनों को बनाएंगे नशामुक्त, एनएनएस चलाएगी मुहिम

538
0

पौड़ी। शादी के आयोजनों को नशामुक्त बनाने को लेकर अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) महावीर सिंह बिष्ट ने बेहतरीन अभियान की शुरूआत की है। अभियान का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने अपने दोनों बेटों की शादी को नशामुक्त रखने का संकल्प भी लिया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में शादी में शराब पार्टियों के चलन में इसका बुरा असर समाज में देखने को मिल रहा है। शादी तमाशा नहीं संस्कार है। ऐसे में शराब का प्रचार ठीक नहीं है।

नशा मुक्त अभियान के तहत पूरे गढ़वाल मण्डल के स्कूलों में जहां एनएसएस शिविर संचालित होते है, उनके माध्यम से लगने वालो शिविर में अब शादी के आयोजन को नशा मुक्त बनाए जाने की मुहित शुरू की जाएगी। एनएसएस के गढ़वाल मण्डल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि मंडल के तीन सौ पचास स्कूलों में एनएसएस संचालित हो रहे है। इन शिविरों के माध्यम से एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राएं और इसमें तैनात कर्मचारी इस मुहिम को आगे बढ़ायेंगे।

Previous articleशाह हुए त्रिवेन्द्र की आपदा प्रबंधन के मुरीद, हरसंभव सहायता का दिया भरोसा
Next articleश्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विवि का एक और कारनामा आया सामने, बेरोजगारों के पेट पर मारी लात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here