Home उत्तराखंड धनदा पहुंचे आदर्श ग्राम कुल्याणी, कहा एप्पल विलेज बनेगा गांव

धनदा पहुंचे आदर्श ग्राम कुल्याणी, कहा एप्पल विलेज बनेगा गांव

518
0

पाबौ। सहकारिता और उच्च शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत ने मंगलवार को पाबौ ब्लाक के तहत गांव कुल्याणी में पंचायत सेवा केन्द्र का लोकार्पण किया। इन दौरान उन्होंने कुल्याणी में एकीकृत कृषि योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को दो-दो सेब के पेड़ वितरित किए। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को कूड़ेदार और कृषि उपकरण भी वितरित किए। उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुल्याणी पाबौ ब्लाक का प्रथम एप्पल विलेज बनेगा।

बुरांसीः मंगलवार को सहकारिता मंत्री ग्राम बुराँसी में 24 लाख की लागत से निर्मित होने वाले बहुउद्देश्यीय पंचायत भवन का शिलान्यास और विधायक निधि से निर्मित कोठा चैक के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया।

Previous articleश्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विवि का एक और कारनामा आया सामने, बेरोजगारों के पेट पर मारी लात
Next articleडबल इंजन का दम, रुद्रप्रयाग टनल को 225 करोड़ मंजूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here