Home उत्तराखंड सीएम दरबार पहुंचा श्रीदेव सुमन विवि पोर्टल से विज्ञप्ति हटाने का मामला

सीएम दरबार पहुंचा श्रीदेव सुमन विवि पोर्टल से विज्ञप्ति हटाने का मामला

332
0

देहरादून। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा नाॅनटीचिंग स्टाफ की विज्ञप्ति की विवि साइट से हटाने का मामला सीएम दरबार तक पहुंच चुका है। इसको लेकर एक बेरोजगार युवक सुमित सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन ने नांनटीचिंग स्टाफ के रिक्त पदों के लिए अपने पोर्टल पर विज्ञप्ति प्रकाशित की थी लेकिन 48 घण्टे के भीतर ही विश्वविद्यालय ने मनमाने तरीके से उक्त विज्ञप्ति को अपने पोर्टल से हटा दिया है। रिपब्लिक संदेश डाॅट काम ने इस समाचार को प्रमुखता से उठाया था।

सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायत में सुमित सिंह ने कहा है कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के इस मनमाने रवैया से बेरोजगार ठगे महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया विश्वविद्यालय ने क्यों बिना सूचना किस मंशा से इस विज्ञप्ति को पोर्टल से हटाया है। और क्या विश्वविद्यालय पुनः इस विज्ञप्ति को समाचार पत्रों में प्रकाशित कराएंगा। सुमित सिंह ने सवाल किया कि उन अभ्यर्थियों के आवेदन पर क्या फैसला लिया गया है जिन्होंने पंजीकृत डाक से विवि को अपने आवेदन भेज दिये हैं।

गौरतलब है कि श्रीदेव सुमन विवि बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल द्वारा तृतीय श्रेणी के 10 रिक्त पदों के लिए 20 फरवरी 2021 को विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसमें बाकायदा अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 दशाई गई। लेकिन विवि के अधिकारियों की मिलीभगत से विज्ञप्ति को 48 घंटे बाद ही वेबसाइट से हटा दिया गया है। जबकि रिक्त पदों को लेकर सूचना ठीक प्रकार से अभी अभ्यर्थियों को मिली भी नहीं थी। विवि के इस मनमाने रवैये से बेरोजगार नौजवान अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

Previous articleकैबिनेट बैठकः घसियारी कल्याण योजना को मिली मंजूरी, कुल सात फैसलों पर मुहर
Next articleत्रिवेन्द्र सरकार के चार साल, 18 मार्च को प्रदेश भर में होंगे कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here