दिल्ली। हुकुम सिंह कण्डारी पुत्र स्व० भरत सिंह कण्डारी हाल निवासी गली नं० 54/ई मोलरबंद, बदरपुर, दिल्ली पिछले 17 फरवरी से लापता हैं। काफी तलाशने के बाद भी परिजनों को जब उनकी कोई खोज खबर नहीं मिली तो परिजनों ने 18 फरवरी को उनकी गुमशुदगी बदरपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई।
परिजनों के मुताबिक हुकुम सिंह कण्डारी 17 फरवरी को सुबह 11 बजे किसी काम से घर से बाहर गये थे। जब वे देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोज खबर शुरू की। जब उनका कहीं कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने बदरपुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज कराई। हुकुम सिंह के परिजनों के मुताबिक कुछ समय पहले उनके सिर का आॅपरेशन हुआ था। आॅपरेशन होने के बाद सब कुछ कुशलतापूर्वक चल रहा था।
स्थानीय पुलिस और परिजन उनकी तलाश में जुटे हैं लेकिन अभी तक उनकी कोई खैर खबर नहीं मिल पाई है। परिजनों के मुताबिक हुकुम सिंह की उम्र 45 साल है, कद एवं हुलिया 5 फुट 6 इंच एवं रंग गेहुआ है और वे हल्की हरी जैकेट, स्लेटी रंग की पैंट और चप्पल पहने घर से निकले थे।