Home उत्तराखंड बजट सत्र की तैयार पूरी, एक मार्च से गैरसैण में शुरू होगा...

बजट सत्र की तैयार पूरी, एक मार्च से गैरसैण में शुरू होगा बजट सत्र

526
0

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में एक मार्च से शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र की सभी तैयारियों को सरकार और विधानसभा प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है। सम्बन्धित विभागों के अफसर और कर्मचारी गैरसैंण पहुंचकर व्यवस्था को संभाल रहे है।
खास बात ये है कि यह सत्र मौजूदा सरकार का अंतिम बजट सत्र होगा। चुनावी साल होने की वजह से सरकार बजट में लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती है लिहाजा लोगों की नजरें मौजूदा बजट सत्र पर टिकी हैं। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

महंगाई और बेरोजगारी के साथ ही आपदा से जूझ रही जनता को उत्तराखंड के सीमित संसाधनों के बीच राहत दिलाना सरकार के लिए चुनौती होगी। सूत्रों के अनुसार, इस साल त्रिवेंद्र रावत सरकार 56 हजार 900 करोड़ रुपये के लगभग का बजट सदन में प्रस्तुत करने जा रही है। यह बीते साल के मुकाबले करीब चार हजार करोड़ रुपये अधिक होगा। पिछले साल यह बजट 53 हजार करोड़ रुपये था।

Previous articleकैरियर काउंसलिंगः उत्तरायणी ने दिए छात्र-छात्राओं को सफलता के मंत्र
Next articleफैसलाः उत्तराखण्ड में हर प्राइमरी स्कूल में तैनात होंगे अब पांच टीचर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here