Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े 13 ओएसडी, सलाहकारों को मिली जिलों में बड़ी...

मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े 13 ओएसडी, सलाहकारों को मिली जिलों में बड़ी जिम्मेदारी

379
0

देहरादून। उत्तराखण्ड में आगामी 18 मार्च को सरकार के 4 वर्ष पूरे होने जा रहे है। ऐसे में सरकार ने इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े 13 ओएसडी, सलाहकार, पीआरओ को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी है।

मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार को देहरादून, मुख्यमंत्री के पीआरओ शैलेन्द्र त्योगी को हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट को पौड़ी जिले, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट को टिहरी जिले, आर्थिक सलाहकार के.एस.पंवार को रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई।

प्रोटोकाॅल अधिकारी आनंद सिंह रावत को उत्तराकाशी, आईटी सलाहकार रवेन्द्र दत्त को चमोली जिले, ओएसडी अभय रावत को उधम सिंह नगर जिले, ओएसडी उर्वादत्त भट्ट को नैनीताल जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा ओएसडी विनीत बिष्ट को अल्मोड़ा जिला पीआरओ विजय बिष्ट को बागेश्वर, मीडिया को-आर्डिनेटर दर्शन सिंह रावत को चम्पावत जिले एवं पिथौरागढ़ जिले के लिए समन्वय के तौर पर ओएसडी जगदीश चन्द्र खुल्बे को मुख्यमंत्री द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Previous articleबोले त्रिवेन्द्र, हमने बजट में चार बातों पर किया फोकस, जानिए वो बातें जिस पर त्रिवेन्द्र सरकार का है फोकस
Next articleबजट सत्रः किसानों का सम्मान, समय पर किया गन्ना किसानों का पूरा भुगतान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here