देहरादून। उत्तराखण्ड में आगामी 18 मार्च को सरकार के 4 वर्ष पूरे होने जा रहे है। ऐसे में सरकार ने इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े 13 ओएसडी, सलाहकार, पीआरओ को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी है।
मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार को देहरादून, मुख्यमंत्री के पीआरओ शैलेन्द्र त्योगी को हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट को पौड़ी जिले, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट को टिहरी जिले, आर्थिक सलाहकार के.एस.पंवार को रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई।
प्रोटोकाॅल अधिकारी आनंद सिंह रावत को उत्तराकाशी, आईटी सलाहकार रवेन्द्र दत्त को चमोली जिले, ओएसडी अभय रावत को उधम सिंह नगर जिले, ओएसडी उर्वादत्त भट्ट को नैनीताल जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा ओएसडी विनीत बिष्ट को अल्मोड़ा जिला पीआरओ विजय बिष्ट को बागेश्वर, मीडिया को-आर्डिनेटर दर्शन सिंह रावत को चम्पावत जिले एवं पिथौरागढ़ जिले के लिए समन्वय के तौर पर ओएसडी जगदीश चन्द्र खुल्बे को मुख्यमंत्री द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई है।