गैरसैण। भराड़ीसैंण में रविवार को सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने पार्टी के समस्त जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने दौरान 18 मार्च को आयोजित होने वाले सरकार के चार साल ‘बातें कम-काम ज्यादा’ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की।
इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने चार साल में जो विकास कार्य किये उनकी जानकारी प्रदेश के हर वर्ग को होनी चाहिए।
सीएत ने मौजूद सभी जिलाध्यक्षों को बताया कि आगामी 18 मार्च को सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रदेश भर विधानसभावार कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधानसभावार आयोजन समिति का गठन किया गया है। इस कार्यक्रम में बीजेपी संगठन को भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी है।