देहरादून। उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड भाजपा में सत्ता की खुली लड़ाई पर चिंताजनक जाहिर की है।
उन्होंने उत्तराखण्ड में सत्ता परिवर्तन को लेकर रही खींचतान को दुर्भाग्य पूर्व बताया है। उन्होंने सत्ता के लिए भाजपा ने जो बोया है उसको काटना पड़ेगा। अपने सोशल मीडिया हैण्डल के जरिए हरीश रावत ने कहा कि एक बार फिर कुछ ‘उजाड़ू’ बल्द, जिनको भाजपा पैंसा रूपी घास दिखाकर हमारे घर से चुराकर के ले गई, उसका आनंद अब भाजपा को भी आ रहा है इनमें से कुछ बल्द तो उज्याड़ू ही नहीं हैं, मारखोली भी हैं। भाजपा ने जो बोया उसको काटना पड़ेगा और लंबे समय तक काटना पड़ेगा, 2017 में तो केवल मुझको काटना पड़ा, लेकिन आगे उत्तराखंड को भी काटना पड़ेगा और भाजपा को तो काटना ही पड़ेगा।
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए हरदा का एक फिर उनकी सरकार को अस्थिर किया जाने का दर्द भी झलका। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2017 में जो बीज उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए बोया था आज भाजपा कोे तो काटना ही पड़ेगा।