Home उत्तराखंड अभी-अभीः चौबटाखाल से चुनाव लड़ सकते है तीरथ, महाराज का क्या होगा?

अभी-अभीः चौबटाखाल से चुनाव लड़ सकते है तीरथ, महाराज का क्या होगा?

371
0

देहरादूनः उत्तराखंड को नए मुख्यमंत्री के तौर पर तीरथ सिंह रावत मिल चुके हैं। इसके साथ ही ये कयास भी शुरु हो गए हैं कि तीरथ सिंह रावत किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे? रिपब्लिक संदेश को मिली जानकारी के अनुसार तीरथ चैबट्टाखाल से चुनाव लड़ सकते हैं। फिलहाल चैबट्टाखाल से सतपाल महाराज विधायक हैं।

तीरथ सिंह रावत अपनी पौड़ी गढ़वाल सीट को छोड़ेंगे जहां से सतपाल महाराज सांसद का चुनाव लडने जा रहे हैं। बीजेपी सतपाल महाराज को सांसद भेजने की तैयारी में है। इसके अलावा सल्ट विधानसभा सीट में भी उपचुनाव होगा।

Previous articleतीरथ सिंह बने उत्तराखण्ड के नये सीएम, त्रिवेन्द्र की पसंद है तीरथ
Next articleवैक्सीन लगाकर कुलपति डॉ. यू.एस. रावत ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here