देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो०(डॉ०) यू०एस० रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चलते हुए कोरोना वैक्सीन को जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए वैक्सीन लगवाई।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन को पूरे देश में हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं। ऐसे में अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए कुलपति डॉक्टर यू०एस० रावत ने श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर उन्होंने यह संदेश भी दिया कि पिछला वर्ष देश के लिए हर दृष्टि से काफी संघर्षपूर्ण और जटिल रहा। जटिलताओं में भी हमारे देश के वैज्ञानिकों ने सकारात्मक सोच के तहत अभूतपूर्व प्रयास किए और कोविड-19 को हराने वाली वैक्सीन का निर्माण किया। उन्होंने कहा की पूरे राज्य के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए और कोरोना से बचाव के लिए आगे आना चाहिए।
कुलपति ने कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और सभी लोग बिना किसी भय और आशंका के टीका जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद भी सभी लोगों को आवश्यक सुरक्षा उपायों और नियमों का पालन जरुर करना चाहिए। उन्होंने सभी सटाफ से अपील की कि वे अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं।