देहरादून। सीएम तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पूजा अर्चना के बाद फूल संग्राद के दिन विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सूत्र वाक्य पर आगे बढ़ेगी और जनभावनाओं का सम्मान किया जाएगा।
सीएम बनने के बाद तीरथ सिंह रावत रविवार को पहली बार सचिवालय पहुंचे। सीएम ने सचिवालय स्थित कार्यालय में पूजा-पाठ किया, जहां उनके साथ उनकी पत्नी डा. रश्मि त्यागी रावत भी मौजूद रही।
सीएम ने विधि विधान के साथ हवन किया जिसके बाद उन्होंने अपने डेस्क को प्रणाम करते हुए, प्रदेश के विकास के लिए काम करने की प्रतिबद्धता दिखाई।
सीएम तीरथ सिंह रावत के सामने अभी कई चुनौतियां हैं, सरकार और संगठन के बीच सामंजस्य बनाना, पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सरकार की विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाना। उपचुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचना और पार्टी के अंतर्कलह को दूर करना।