देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पावर लिफ्टिंग नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता मनप्रीत सिंह को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह गौरव की बात है कि शेरगढ़ डोईवाला निवासी मनप्रीत सिंह ने पावरलिफ्टिंग नेशनल गोल्ड मेडल जीता। इससे पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है। मनप्रीत सिंह ने स्ट्रांगमैन इंडिया 2021 का टाइटल भी भी हासिल कर चुके है।
इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग नेशनल प्रतियोगिता में डोईवाला शेरगढ़ निवासी मनप्रीत सिंह ने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता है। मनप्रीत सिंह ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके सरकारी आवास में मुलाकात की।