डोईवाला। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज कोटी अठूरवाला में टीम उज्यालू द्वारा आयोजित टिहरी थौल कौथिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंरने 80 वर्ष से ऊपर उम्र के टिहरी विस्थापित बुजुर्गों को सम्मानित किया तथा उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारत की संस्कृति बहुत समृद्ध है। जहां एक ओर कोरोना में कुछ देशों में कोविड ग्रस्त बुजुर्गों को कह दिया गया था कि वो घर पर ही रहें वहीं हमारे देश में हमने सबसे पहले अपने बुजुर्गों को कोविड का टीका लगाया। यही संस्कृति का अंतर है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी संस्कृति को जीवंत रखने का कार्य करती हैं। उन्होंने इस बेहतरीन आयोजन के लिए टीम उज्यालू को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
![](https://www.republicsandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-26-at-8.20.25-AM.jpeg)