देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने शनिवार को प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थितियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो लोग मास्क सही तरीके से नहीं पहन रहे हैं या सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने परीक्षाओं को स्थगित करने तथा कॉलेजों में केवल ऑनलाइन क्लासेज की अनुमति देने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जागरूकता पर फोकस करें, टेस्टिंग की संख्या बढ़ाएं और वैक्सीनेशन अभियान में भी तेजी लाएं।
उन्होंने होम आइसोलेशन की प्रभावी रणनीति बनाने, होम आइसोलेट हुए लोगों को समुचित व्यवस्थाएं देने और उन पर नजर रखने के साथ साथ कोविड केयर सेंटरों को मजबूत करने के भी निर्देश दिए हैं।
![](https://www.republicsandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-26-at-8.20.25-AM.jpeg)