देहरादून। उत्तरखण्ड की गंगोत्री विधानसभा से बीजेपी विधायक गोपाल सिंह रावत का लम्बी बीमारी के कारण निधन हो गया है। गंगोत्री कैंसर से जूझ रहे थेण् आज गोविन्द अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। वे गंगोत्री से दूसरी बार विधायक थे। छात्र राजनीति से लेकर पंचायत की राजनीति ,ब्लॉक प्रमुख और 2 बार विधायक रहे गोपाल रावत ने हमेशा जनहित लिए तमाम विकास कार्यों को अंजाम दिया।
गंगोत्री के विधायक गोपाल सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गहरा शोक जताया है। सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रदेश ने एक बेहतरीन नेता खो दिया है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गंगोत्री विधायक के निधन को उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी गोपाल रावत के निधन में अपनी शोक संवेदना प्रकट की। पूर्प सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने अपने शोक संदेश में कहा कि गोपाल रावत के निधन से पार्टी एक कर्मठ और ईमानदार नेता खो दिया है।
