Home उत्तराखंड कालाबाजारियों की पौ बारह, हरदा से जताई चिंता

कालाबाजारियों की पौ बारह, हरदा से जताई चिंता

477
0

देहरादून। जिले में कोरोना लाॅकडाउन के साथ ही मुनाफाखोरों और कालाबाजियों को पौ बारह हो चली है। हालात ये हैं कि मुनाफखोर खाद्य पदार्थों के साथ-साथ जरूरी दवाइयों का मनमाना दाम वसूल रहे है। जिला प्रशासन और शासन की ओर से तमाम चेतावनी के बाद भी कालाबाजारी और मुनाफाखोर इसके बाद भी बेखौफ हो खाद्य पदार्थों और दूसरी जरूरी चीजों दाम बढ़ाने लगे हैं। सोशल मीडिया के जरिये भी इस तरह की खबरे आ रही हैं।

कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कोविड-19 के इस कठिन दौर जरूरी वस्तुओं बढ़ती कीमतों पर चिंता चाहिएकी है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जरूरी चीजों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है उससे आम आदमी का परिवार चलाना मुहाल हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि बाजार में मुनाखोरों ने खुली लूट मचा रखी है। आवश्यक दवाइयों जैसे पेरासिटामोल, आइबरमैक्टिन, एजित्रोमायसिन भी आसानी से नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सकरार राज्य में बढ़ती हुई महंगाई पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि मार्केट को लगातार माॅनिटर करने की जरूरत है।

वही हफ्तेभर के कोरोना के लाॅकडाउन के ऐलान के बाद रविवार को देहरादून के बाजारों में जरूरी सामान के लिए लोगों की भारी भीड़ नजर आई।

Previous articleदेहरादून में एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू, डीएम दिए आदेश
Next articleमीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगे नोडल अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here