नरेन्द्रनगर। शासकीय प्रवक्ता और स्थानीय विधायक सुबोध उनियाल ने नगरपालिका टाउनहॉल में राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विकास विभाग सहित अन्य रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने इस दौरान कहा कि आम आदमी का जीवन बचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि वे अपने दायित्यों के प्रति गम्भीर रहकर जनपद में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास करें।
इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि खाड़ी एवं मुनिकीरेती में 100 बेड का कोविड सेंटर शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा। जिसके लिए विधायक निधि से एक करोड़ रुपए की स्वीकृति दी।