Home उत्तराखंड घाट और जखोली में अतिवृष्टि, तिलवाड़ा-मयाली हुआ बाधित

घाट और जखोली में अतिवृष्टि, तिलवाड़ा-मयाली हुआ बाधित

494
0

चमोली/रूद्रप्रयाग। मंगलवार को उत्तराखण्ड में दो अलग-अलग स्थानों में अतिवृष्टि की खबर है। बादल फटने की ये घटना रुद्रप्रयाग जिले के बनौलो गांव और चमोली जिले घाट में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक सांयकाल तहसील जखोली क्षेत्रान्तर्गत हुई अत्यधिक वर्षा के चलते तिलवाड़ा-मयाली मोटर मार्ग पर स्थान बैनोली के निकट गदेरे में अतिवृष्टि एवं बादल फटने के कारण ग्राम बैनोली के स्थानीय निवासियों के कुछ आवासीय घरों में पानी भर गया। इस अतिवृष्टि से गांव वालों के खेत भी बह गए है और गांव की पेयजल लाईन भी क्षतिग्रस्त हुई है।

बादल फटने की घटना की सूचना मिलने पर चैकी प्रभारी जखोली उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे है।, इस घटना से किसी भी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर हैं तथा हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं। बादल फटने से तिलवाड़ा- मयाली मार्ग बाधित हो गया है, सम्बन्धित अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर मार्ग खुलवाया जा रहा है।

वहीं चमोली जिले के घाट ब्लॉक मुख्यालय पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। भारी मात्रा में मलबा घाट बाजार और आसपास के आवासीय भवनों में घुस गया है। घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि यहां बादल फटने से तीन लोग मामूली रूप से चोटिल हुए है।

Previous articleकोविड नियमों का सख्ती से हो पालनः अरविंद पाण्डे
Next articleहरिद्वार में कोरोना मरीजों के लिए 150 बैड के अस्पताल का लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here