ऋषिकेश। पूरा देश कोविड महामारी से जूझ रहा है। लेकिन नेता इस संकटकाल में भी उद्घाटन और छवि निर्माण का मोह नहीं त्याग पा रहे हैं। उत्तराखण्ड में सोमवार को कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला।
मामला ऋषिकेश का है जहां स्थानीय विधायक और मौजूदा विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करने के टीकाकरण केन्द्र में ढाई घण्टे देरी से पहुंचे। जिसके चलते वहां टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए घण्टो इंतजार करना पड़ा। जब प्रेम चंद्र अग्रवाल टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचे तो वहां आक्रोशित लोगों ने उनके खिलाफ नारे बाजी कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश में देहरादून मार्ग स्थित टीकाकरण केन्द्र में सवा 11 बजे टीकाकरण का कार्य शुरू हो पाया। इस सेंटर में टीकाकरण का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने किया। इससे पूर्व यहां लोग टीकाकरण के लिए सुबह आठ बजे से ही लाइनों में लगे थे। देरी से वेक्सीनेशन शुरू होने के चलते वहां वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे युवाओं का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
वहीं विधान सभा अध्यक्ष का कहना कि लोगों में टीकाकरण समय को लेकर गलतफहमी हुई है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का समय 9 बजे नहीं 11 बजे है। इस बीच में वहां मौजूद लोग उनके खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
