देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को हल्द्वानी और अल्मोड़ा का भ्रमण कर वहां कोविड-19 की व्यवस्थाओं और मरीजों उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जनपद मुख्यालय पहुंचकर बेस चिकित्सालय और मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सर्वप्रथम चिकित्सालय में कोरोना मरीजों की जानकारी के लिए स्थापित हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। इसके बाद डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम, कोविड कंट्रोल रूम और सीएनडीएस द्वारा बनाए जा रहे 12 बेड के आईसीयू कक्षों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को आईसीयू कक्ष को जल्द से जल्द संचालित करने और मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न होने देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री तीरथ ने एचएलएल संस्था द्वारा बेस में निर्माणाधीन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को 25 मई तक प्लांट निर्माण के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा को एक-दो दिन में 35 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं साथ ही मेडिकल काॅलेजों में अंतिम वर्ष के छात्रों व पूर्व सैनिकों की सेवाएं लेकर कोविड में मैनपाॅवर की कमी को दूर किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने राजकीय होटल मैनेजमेंट में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया।
वहीं हल्द्वानी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की रोकथाम और मरीजों के उपचार के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम एमबी पीजी काॅलेज पहुंचकर उन्होंने कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। तत्पश्चात उन्होंने मिनी स्टेडियम पहुंचकर वहां बनाए गए कोविड केयर सेंटर तथा डाॅ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय और उसके परिसर में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के आईसीयू सुविधा से युक्त इस कोविड अस्पताल के निर्माण के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ का आभार व्यक्त किया। अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी पूरी तन्मयता से कोविड-19 के मरीजों के उपचार में जुटे हैं, जिन पर हम सभी को गर्व है। राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने देगी।
मुख्यमंत्री तीरथ ने अधिकारियों को अस्पतालों में किसी भी स्रोत से नए चिकित्सकों की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की भी बात कही।
