Home उत्तराखंड देवप्रयाग में बादल फटने से आईटीआई परिसर समेत कई दुकान क्षतिग्रस्त

देवप्रयाग में बादल फटने से आईटीआई परिसर समेत कई दुकान क्षतिग्रस्त

464
0

देवप्रयाग। मंगलवार को देवप्रयाग में दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटने की खबर है। बादल फटने से आए भारी जल भराव से स्थानीय शांति बाजार में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस घटना में किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार बादल फटने की ये घटना मंगलवार शाम पांच बजे के करीब हुई। दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटने से आए भारी जलभराव के कारण स्थानीय शांति बाजार में बड़े-बड़े बोल्डरों एवं मलबे से कैन्तुरा स्वीट शॉप, असवाल ज्वेलर्स, कंट्रोल की दुकान एवं आईटीआई देवप्रयाग, जरीन खान की फर्नीचर की दुकान व भट्ट पूजन सामग्री की दुकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त इमारतों के आसपास के लोगों को थाना प्रांगण एवं बस अड्डा प्रांगण में रुकवाया। श्रीनगर से एसडीआरएफ की टीम राहत व बचाव के लिए भी रवाना हो चुकी है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
बादल फटने की घटना की सूचना के बाद स्थानीय विधायक विनोद कण्डारी भी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि इस घटना से 13 दुकाने पूर्ण रूप से ध्वस्त हुई। कोरेाना कर्फ्यू के कारण बाजार बंद था जिससे इसी कारण आज कई लोगों की जान भी बची है।विधायक विनोद कण्डारी ने पीड़ितों से भी मुलाकात की।

Previous articleमाॅडल होगा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का भवन- डाॅ धन सिंह रावत
Next articleगुहारः विद्युत कर्मचारियों को रोना वॉरियर्स घोषित करे सरकारः विनोद कवि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here