डोईवाला। शुक्रवार को शहीद दुर्गामल्ल पीजी कालेज डोईवाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में हुई। रक्तदान शिविर में युवाओं ने पूरी उत्साह के साथ और कोरोना से बचाव के सभी मानकों का पालन करते हुए रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में डॉक्टरों द्वारा पंजीकृत लोगों की शारीरिक जांच के पश्चात ही रक्तदान करवाया गया।
इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि वर्तमान कोरोना संकटकाल में ब्लड बैंकों में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों का पहुँचना बिल्कुल भी संभव नहीं हो पा रहा है जिससे चलते वहां ब्लड की कमी साफ देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद ब्लड बैंकों में चल रही ब्लड की कमी को दूर कर जरूरतमंदों को समय रहते मदद उपलब्ध करवाना है।
पूर्व सीमए त्रिवेन्द्र ने युवाओं से अपील की कि वे आगामी रक्तदान शिविरो में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु आगे आएं। आज के इस संकटकाल से हमें मिलकर बाहर निकलना है।