Home उत्तराखंड मीडियाकर्मियों को सूचना निदेशालय में हुआ टीकाकरण

मीडियाकर्मियों को सूचना निदेशालय में हुआ टीकाकरण

291
0

देहरादून। शुक्रवार को सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के कार्यालय में मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चैहान द्वारा पत्रकारों के टीकाकरण के लिये सूचना निदेशालय में आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गईं। अपर निदेशक सूचना डा० अनिल चंदोला टीकाकरण के दौरान मौके पर मौजूद रहे और टीकाकरण का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कराया।

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित इस कोविड टीकाकरण कैम्प में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लेकर वैक्सीन लगवाई। इस कैंप में सभी मीडियाकर्मियों को कोवैक्सीन लगाई गई। 18 से 44 वर्ष और 45 से ऊपर दोनों वर्गों के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया।

वैक्सीनेशन के पश्चात सभी पत्रकारों को 45 मिनट ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया। पत्रकारों को आधार कार्ड और उनके कार्यालय के आईडी कार्ड के आधार पर वैक्सीन लगाई गई।

सभी मीडियाकर्मियों ने स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड-19 टीकाकरण कैंप के आयोजन के निर्णय के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।

Previous articleसुरकण्डा में डाॅप्लर रडार जल्द होगा स्थापित, मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी
Next articleकोरोना वायरस प्राणी है, सीएम त्रिवेन्द्र के बयान पर वैज्ञानिकों ने रखी अपनी ये राय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here