देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मनसेरा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के नये मीडिया सलाहकार होंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनके मीडिया सलाहकार बनाये जाने के आदेश जारी किया। हल्द्वानी निवासी दिनेश मनसेरा पत्रकार के साथ साहित्यकार भी हैं। वे देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल एनडीटीवी और न्यूज नेशन में लम्बे समय तक पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वे कई पुस्तकें भी लिख चुके हैं। इसके अलावा कुमाऊं की प्रसिद्ध गोला नदी पर उनके द्वारा निर्मित डाक्यूमेंट्र भी काफी चर्चित रही हैं।
उत्तराखण्ड में मीडिया सलाहकार का विवादों में रहने का इतिहास रहा हैं। टीएसआर-1 में मुख्यमंत्री के सलाहकार रमेश भट्ट काफी विवादों में रहे। दिनेश मानसेरा को ऐसा समय में नियुक्ति मिली है, जब प्रदेश के साथ पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। प्रशासन से लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाये जा रहे हैं। सरकार के कार्यकाल पूरा होने में थोड़ा अरसा ही बचा है। नये मीडिया सलाहकार के लिये ये किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। दिनेश मानसेरा के मुख्यमंत्री कार्यालय में मीडिया सलाहकार बनने से प्रदेश ीार के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है।