Home उत्तराखंड प्रदेशभर में अब एम्स देगा गरूड़ के जरिये स्वास्थ्य परामर्श

प्रदेशभर में अब एम्स देगा गरूड़ के जरिये स्वास्थ्य परामर्श

433
0

देहरादून। मुख्यमंत्री ने सोमवार को ऋषिकेश पहुंचकर एम्स द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसिन सेवा “गरुड़” का उद्घाटन किया। इस टेलीमेडिसिन सेवा के जरिये प्रदेश की सभी 110 तहसीलों में देशभर के 898 प्रशिक्षित मेडिकल और पैरामेडिकल छात्रों द्वारा मेडिकल संबंधी जानकारी और परामर्श दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेडिकल और पैरामेडिकल के नौजवानों द्वारा एम्स, ऋषिकेश में की गई यह पहल सराहनीय है। सरकार लगातार प्रयासरत है कि ज््यादा से ज््यादा डॉक््टरों की तैनाती की जाए। उन्होंने कोविड संक्रमण के मद्देनजर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर ब्लॉक स्तर तक कंट्रोल रूम बनाए जाएं। साथ ही कहा कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि तीसरी लहर के आने से पहले ही जरूरी तैयारी पूरी कर ली जाए।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश की महापौर अनिता ममगाईं एवं एम्स ऋषिकेश के वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

Previous articleदिनेश मानसेरा बने मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार
Next articleआपदा प्रबंधन मंत्री ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा नियत समय पर कार्य पूरे करने के दिए निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here