Home उत्तराखंड सेवाभावः पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने जरूरतमदों को भेजे आक्सीजन और फ्लोमीटर

सेवाभावः पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने जरूरतमदों को भेजे आक्सीजन और फ्लोमीटर

553
0

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुजरात के सेवाभावी मित्र के प्रयासों से जरूरतमंदों के लिए आक्सीजन सिलेंडर और फ्लोमीटर मंगवाए। कुछ दिन अरसे पहले भी उन्होंने गुजरात से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए जिन्हें जरूरतमंदों के लिए भेजा गया और सोमवार को पुनः उन्होंने गुजरात से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 75 फ्लो मीटर मंगवाए। जिन्हें कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि जरूरतमंदों की मदद का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि इस संकट काल में हर जरूरतमंद की सहायता के लिए अवश्य आगे आएं। ये समय मिलकर मदद करने का है।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने इन दिनों ‘मिशन रक्तदान’ की मुहिम भी चलाई जा रही है। इस मुहिम में उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि पहले रक्तदान फिर टीकाकरण। इस मुहिम को लेकर उनका उद्देश्य कोरोना काल में ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी को पूरा करना है। रक्तदान और प्लाज्मा दान की आज बड़ी जरूरत है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। उनके द्वारा रक्तदान के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मुहिम के चलते अब तक 02 शिविर किए जा चुके हैं (डोईवाला और हरिद्वार) जिसमें लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है।

आगामी शिविरों में काफी युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी से कोरोना की दूसरी लहर में इसके संक्रमण को रोकने के लिए उसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा है जिस तरह से पहली लहर में सभी ने मिलजुल कर सहयोग दिया था।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, प्रशासन के अधिकारी डॉक्टर और अन्य फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स बेहतर से बेहतर सेवाएं देने की कोशिश में जुटे हुए हैं और हमें उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना है ताकि वो अलका मसहूस ना करें। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से हम कोरोना महामारी को मात देंगे।

Previous articleपूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आहवान पर हरिद्वार में युवाओं ने किया रक्तदान
Next articleआपदा प्रबंधन विभाग जिलों में करेगा सामुदायिक रेडियो की स्थापना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here