Home उत्तराखंड मीडिया सलाहकार पद पर दिनेश मनसेरा की नियुक्ति निरस्त

मीडिया सलाहकार पद पर दिनेश मनसेरा की नियुक्ति निरस्त

544
0

देहरादून। शासन ने मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पद पर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा की नियुक्ति आदेश को निरस्त कर दिया है। विगत 17 मई को दिनेश मानसेरा की मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पर नियुक्ति का आदेश जारी हुआ था। बताया जा रहा है कि दिनेश मनसेरा की नियुक्त को लेकर भाजपा संगठन में अंतर्कलह चल रहा था। जिसको लेकर किसी भी तरीके के विवाद से बचने के लिए ये फैसला लिया गया है।

वहीं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा ने भी सोशल मीडिया के जरिये इस घटनाक्रम को लेकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि मुझे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने अपना मीडिया सलाहकार बनाया. सबकी दुआएँ मिली. जब मैं देहरादून पहुंचा तो उससे पहले ही सोशल मीडिया पर बहुत कुछ मेरे बारे में और मेरे परिवार के बारे में उछाला गया.

इस सबसे भी ज्यादा मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के फैसले पर सवाल उठे. मेरी नियुक्ति के पीछे मेरी योग्यता, मेरा पत्रकारिता का अनुभव, मेरा स्वभाव-व्यवहार और मेरे द्वारा लोगो की भलाई ही आधार थी। यह सब ऐसे लोगो को रास नही आ रही जो मुझे पहचानते भी नहीं। इस सभी विषयों से सीएम साहब को भी कष्ट पहुंच रहा है।

मुझे बुलाने और अपनी टीम में रखने का निर्णय उनका ही था। मुझे आभास है कि वो सरल सज्जन व्यक्ति हैं। इसलिए मुझे यहां पदभार ग्रहण करने से पहले सभी विषयों पर सोचना समझना पड़ा। यही फैसला लिया है कि जब हम ऐसे लोगो से घिरे रहेंगे जोकि हमे काम ही करने नही देगे तो ऐसे माहौल में काम करने का कोई औचित्य नहीं. मुझे पद लालसा कभी नही रही। ये मेरे करीबी सब जानते है। मान सम्मान सबका जरूरी है जोकि कायम रहना चाहिए। मैं स्पष्ट मानता हूं कि जब तक कार्य संस्कृति न हो वहां सब बेमानी है। सबकी गरिमा बनी रहे इसलिए मैं इस पद को अस्वीकार करता हूँ।

Previous articleऊर्जा कार्मिकों का फ्रंट लाइन वर्कर की तर्ज पर हो टीकाकरणः विनोद कवि
Next articleएसजीआरआर मिशन की महत्वपूर्ण बैठक, टेलीमेडिसन सेवा को लेकर मंत्रणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here